Thursday, May 15, 2025

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक और संरक्षित काली नदी को उसके पुराने स्वरूप में लाने के लिए प्रशासन ने जीर्णोद्धार की कवायद शुरू कर दी है। इस महत्वपूर्ण पहल के तहत डीएम उमेश कुमार मिश्रा और एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह ने काली नदी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर निकिता सिंह, नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह सहित अन्य भी मौजूद रहे।

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

यह अभियान सदर तहसील क्षेत्र में बहने वाली काली नदी के संरक्षण और साफ-सफाई को लेकर शुरू किया जा रहा है।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि काली नदी की साफ-सफाई का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिये नगरपालिका और सम्बन्धित विभागों को एक ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। नदी के किनारे से कचरा हटाने, जल प्रवाह को बेहतर करने और अतिक्रमण को रोकने पर विशेष जोर दिया जायेगा। इस अभियान का मकसद न केवल नदी को स्वच्छ करना है, बल्कि इसके पर्यावरणीय और सांस्कृतिक महत्व को भी पुनर्जनन करना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय