गाजियाबाद-नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक ने हाल ही में सीवर संचालन से जुड़े कार्यों की समीक्षा हेतु वी.ए. टेक वाबेग कंपनी के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में ‘वन सिटी वन ऑपरेटर’ मॉडल के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई और कार्यों में और अधिक तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गए।
हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश
बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने सभी पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर सीवर संबंधी समस्याओं के शीघ्र समाधान पर जोर दिया। उन्होंने सीवर संचालन में लगे वाहनों को नगर निगम के व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ने के आदेश दिए ताकि हर वाहन की गतिविधियों पर रियल टाइम नजर रखी जा सके।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों की धमकियों से टूटा रिश्ता, शादी की तैयारियों के बीच फैलाया झूठ, मुकदमा दर्ज
TTRO प्लांट और सुपर सकर उपकरणों की निगरानी के निर्देश
सीवर समस्या के त्वरित समाधान के लिए नगर आयुक्त ने सभी सुपर सकर में लगे उपकरणों की नियमित निगरानी और प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में वाबेग कंपनी के सीईओ शैलेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज त्रिपाठी तथा नगर निगम के जल विभाग के अधिशासी अभियंता कामाख्या प्रसाद आनंद भी उपस्थित रहे।
खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन
प्रतिदिन की रिपोर्ट अनिवार्य
नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि रोजाना रोस्टर के अनुसार कार्यवाही हो और उसकी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए। उन्होंने जलकल विभाग की टीम को मॉनिटरिंग मजबूत करने का आदेश भी दिया।
ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड प्रोजेक्ट की समीक्षा और उद्घाटन की तैयारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की गई। हेड एग्जीक्यूशन कैपिटल प्रोजेक्ट वी. शंकर गणेश और प्रोजेक्ट मैनेजर अग्नि मोहंती ने रेस्टोरेशन व कंप्लीशन कार्यों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दी। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि उद्घाटन से पूर्व सभी प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी की जाएं।
नगर आयुक्त के अनुसार, ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड प्रोजेक्ट का लगभग 99% कार्य पूर्ण हो चुका है और साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक जल की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। परियोजना का शुभारंभ अगले माह प्रस्तावित है।
गाजियाबाद को मॉडल सिटी बनाने की प्रतिबद्धता
बैठक में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने दोहराया कि गाजियाबाद नगर निगम विकास कार्यों को तेजी से क्रियान्वित कर रहा है और शहर को एक मॉडल सिटी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।