Thursday, May 15, 2025

ग़ाज़ियाबाद में फुकेट टूर रद्द कर 3.20 लाख की ठगी, प्रेरणा टूर एंड ट्रेवल्स पर केस दर्ज

गाजियाबाद। रामप्रस्थ ग्रीन सोसायटी निवासी तनुज गोयल ने प्रेरणा टूर एंड ट्रेवल्स (सोनीपत) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। तनुज का आरोप है कि उन्होंने थाईलैंड के फुकेट शहर के लिए पांच दिन और छह रात का टूर पैकेज बुक कराया था, जिसके लिए उन्होंने कुल 3.20 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन कंपनी ने यात्रा से कुछ दिन पहले टूर पैकेज रद्द कर दिया और अब तक न तो रकम लौटाई गई और न ही कोई वैकल्पिक पैकेज उपलब्ध कराया गया।

 

मुजफ्फरनगर दंगा 2013: 11 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी, पीड़ित परिवार ने बदला बयान

तनुज गोयल के मुताबिक, उन्होंने अपने परिवार और मित्रों के साथ कुल आठ लोगों का ग्रुप बनाकर यात्रा की योजना बनाई थी। 5 नवंबर 2024 को प्रेरणा टूर एंड ट्रेवल्स से टूर पैकेज बुक किया गया था, जिसकी यात्रा 28 दिसंबर 2024 से शुरू होनी थी। कंपनी को अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे।

 

मुज़फ्फरनगर में मोबाइल दुकानदार को पड़ौसी ने पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

लेकिन यात्रा से महज चार-पांच दिन पहले कंपनी ने कोई ठोस कारण बताए बिना यात्रा रद्द कर दी।

 

हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश

इसके बाद कंपनी के मालिक अरुण कुमार और कर्मचारी निश्चल खन्ना ने पैसे वापस करने के नाम पर टालमटोल करना शुरू कर दिया। तनुज का कहना है कि कंपनी ने उन्हें दो चेक भी दिए थे, जो बैंक में बाउंस हो गए।

 

 

तनुज ने 13 मई 2025 को इंदिरापुरम थाने में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने दावा किया कि कंपनी ने उनके अलावा 40-50 अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रेरणा टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक अरुण कुमार और कर्मचारी निश्चल खन्ना के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जरूरत पड़ी तो अन्य पीड़ितों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय