Friday, November 8, 2024

मुजफ्फरनगर में स्कूलों में दो दिन का बढ़ा अवकाश, इन बच्चों को जाना होगा स्कूल !

मुजफ्फरनगर । जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरनगर सहित पूरे प्रदेश में शीत लहर चल रही है व कोहरा तथा अत्याधिक ठण्ड पड़ रही है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद के प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों का 4 जनवरी एवं 5 जनवरी का अवकाश घोषित किया जाता है।

माध्यमिक विद्यालयों एवं सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के हाईस्कूल के छात्रों का आन्तरिक मूल्यांकन एवं इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा, प्री-बोर्ड परीक्षा एवं कक्षा 9 व 11 वार्षिक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 9 से 12 तक छात्रों हेतु विद्यालय खुलने का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 के बीच रखा गया है।

माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेगे। डीआईओएस ने कहा कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। आदेश का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय