Wednesday, November 6, 2024

हुड्डा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो लाइन विस्तार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी

नयी दिल्ली -केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गुरूग्राम में हुड्डा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो लाइन के विस्तार को मंजूरी दे दी है जिसपर 5452 करोड़ रूपये की लागत आयेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

यह लाइन 28.5 किलो मीटर लंबी होगी और इस पर 27 स्टेशन होंगे तथा यह बसई डिपो के माध्यम से द्वारका एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेगी।

स्टेन्डर्ड गेज की यह लाइन पूरी तरह एलिवेटिड होगी और बसई गांव के पास इसे डिपो से जोड़ा जायेगा।

यह परियोजना मंजूरी के बाद चार वर्ष के समय में पूरी की जायेगी और इसका क्रियान्वयन एक विशेष उपक्रम ‘हरियाणा मास रेपिड ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन’ द्वारा किया जायेगा। इस उपक्रम में केन्द्र सरकार तथा हरियाणा की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

इस लाइन के माध्यम से नये ग्रुरूग्राम को पुराने ग्रुरूग्राम से जोड़ा जायेगा। इसके अगले चरण में इसे इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से जोड़ा जायेगा।

इस पर बनाये जाने वाले स्टेशनों में हुड्डा सिटी सेंटर , सेक्टर 45 , साइबर पार्क , सेक्टर 47, सुभाष चौक , सेक्टर 48, सेक्टर 72 ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई गांव, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार , सेक्टर 3, बझगेड़ा गांव, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार सेक्टर 23 ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार पेज 4, उद्योग विहार फेज 5 और साइबर सिटी शामिल हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय