खतौली। एक महिला ने बैंक के मैनेजर और कर्मचारी पर उत्पीडऩ करके बाईक और सोने के कुंडल ले जाने का आरोप लगाकर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से न्याय की गुहार लगाई है।
कस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में उन्हें अवगत कराया है कि उसने बंधक बैंक से लोन लिया था। जिसकी किस्त वह समय से भर रही थी। बैंक की छुट्टी वाले दिन उसके घर आये बैंक मैनेजर ने किस्त जमा कराने की बात कही। आरोप है कि महिला के किस्त जमा करने में असमर्थता व्यक्त करते ही मैनेजर इसके कानो के सोने के कुंडल निकलवा कर ले गया।
महिला का आरोप है कि इससे पहले घर आए बैंक कर्मचारी ने बताया कि उसकी पांच हजार की किस्त उसने जमा करा दी है। बताया इसके बदले 2 हज़ार रुपये रोज़ ब्याज लगेगा। दो हजार रूपए प्रतिदिन ना देने की बात करने पर कर्मचारी घर में खड़ी पति की बाईक जबरन ले गया। महिला का आरोप है कि कर्मचारी ने ब्याज की रकम में बाईक हड़प ली है।
महिला का आरोप है कि मैनेजर और कर्मचारी ज़्यादा तीन पांच करने पर झूठे केस में फंसवाने की धमकी दे रहे हैं। बैंक मैनेजर और कर्मचारी के उत्पीड़न से परेशान महिला ने जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से न्याय की गुहार लगाई है।