Tuesday, May 6, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला पत्रकारों का दल, पत्रकारों के लिए की कई मांग

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पत्रकारों के एक दल से मिल कर उनकी निजी समस्यायों की जानकारी ली और उसके शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।

मोदी-राहुल- मुख्य न्यायाधीश की पीएमओ में हुई महत्वपूर्ण बैठक, इस मुद्दे पर हुई विचार

उप्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों का एक दल मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर मिला। इस अवसर पर पत्रकारों के आवास व नि:शुल्क चिकित्सा जैसे कुछ विषयों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया। भारत सिंह ने पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के हितों से जुड़ी समस्याओं के निराकारण का आश्वासन दिया।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में मंदिर से वसूली करने वाले SHO और दरोगा सस्पेंड, SSP ने चलाया डंडा

प्रदेश में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करने, पत्रकारों को अनुदान पर प्लाट और फ्लैट उपलब्ध कराने और एसजीपीजीआई में पत्रकारों के इलाज के लिए 25 लाख रूपये की धनराशि को बढ़ाकर 50 लाख कराने की मांग रखी गयी। इसके अलावा समाचार पत्रों की विज्ञापन दरें और विज्ञापन मान्यता समिति का भी गठन के लिए बात रखी गयी। फोटो जर्नलिस्ट के लिए विधायक निवास दारुलशफा ए ब्लॉक- 66 में आवन्टित कार्यालय किराया जमा कराकर उसकी मरम्मत एवं साज-सज्जा कराई जाए ताकि फोटो जर्नलिस्ट उक्त कक्ष का संक्षिप्त सदुपयोग कर सकें।इसके अलावा राज्य संपति विभाग के रिक्त करीब तीन दर्जन से अधिक आवासों को सम्मानित पत्रकारों को आवंटित करने की बात की गयी।

इस अवसर पर बृजनन्दन राजू ने मुख्यमंत्री को स्वलिखित ‘जनता सर्वोपरि’ और ‘स्वर्णिम भारत’ की ओर पुस्तक भेंट की। भारत सिंह के नेतृत्व में सर्वेश सिंह,बृजनन्दन राजू,पदमाकर पाण्डेय,अरूणव सिन्हा,अनूप चतुर्वेदी,अशोक मिश्रा,सुरेश सिंह, डा. सत्येन्द्र त्रिपाठी,आशीष मौर्य और अनूप मिश्र मुख्यमंत्री से मिले।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय