मेरठ। एसएसपी ने अपराध रोकने में नाकाम और काम के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में खरखौदा एसओ को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को खरखौदा एसओ राजीव कुमार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। उन पर काम में लापरवाही के आरोप भी लग रहे थे। इस पर एसएसपी ने देर रात कड़ा एक्शन लेते हुए खरखौदा इंस्पेक्टर राजीव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।
इंस्पेक्टर राजीव कुमार के स्थान पर डीसीआरबी प्रभारी दरोगा योगेंद्र सिंह को इंचौली थाना का प्रभारी बनाया गया है। सरधना इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी को पहले इंचौली थाना प्रभारी बनाया था। इसके बाद आदेश निरस्त कर पुलिस कार्यालय में शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया है।