लखनऊ- उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री और उत्तर प्रदेश की पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य डॉ ऋचा राजपूत को आज लखनऊ के अस्पताल में इलाज नहीं मिला, घंटों परेशान होने के बाद जब उन्हें कहीं से कोई उम्मीद दिखाई नहीं दी तो उनकी एक मित्र ने उनके ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट कर दिया कि ‘ हॉस्पिटल वाले सही से
अटेंड नहीं कर रहे हैं ‘ इसके बाद प्रदेश की राजनीति में मामला गर्मा गया और सोशल मीडिया पर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ट्रोल किया जाने लगा जिसके बाद वो ट्वीट हटा भी दिया गया लेकिन उससे पहले ही वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेत्री है ऋचा राजपूत, पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य भी है। डॉ. ऋचा कानपुर की रहने वाली हैं। समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों पर अपनी तीखी टिप्पणियों को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी रहती है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा की तेज-तर्रार नेता के तौर पर उनकी पहचान बनी हुई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी अदिति यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में वे फंस भी गयी थी , समाजवादी पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, शिकायत में आरोप लगाया गया था कि ऋचा राजपूत, सपा नेता डिंपल यादव के ट्विटर
अकाउंट पर अभद्र टिप्पणियां कर रही थीं। सपा के ही एक और प्रमुख नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ भी उनके बयान पर खूब हंगामा मचा था, यासर शाह को उन्होंने ‘कटुआ’ कहकर संबोधित किया था। इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा था।
15 अप्रैल को डॉक्टर ऋचा राजपूत को अचानक सीने में दर्द की तकलीफ हुई, उन्हें कार्डियक अरेस्ट जैसा लग रहा था, उनकी एक मित्र पूजा, उनको लेकर सिविल लाइन अस्पताल पहुंची तो वहां कोई कार्डियक डॉक्टर नहीं था, हॉस्पिटल
डीएम ने बिजली दफ्तर पर मारा छापा, 48 में से 25 कर्मचारी मिले गायब, हुई अत्यंत नाराज, किये नोटिस जारी
वाले सही से अटेंड नहीं कर रहे थे, किसी तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही थी तो पूजा ने डॉक्टर ऋचा राजपूत के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट कर दिया जो कुछ ही देर में वायरल हो गया और हंगामा मच गया। देखे-
ऋचा राजपूत के इस ट्वीट को लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जाने लगे, विशाल ज्योति देव अग्रवाल नामक यूज़र ने लिखा -ऋचा राजपूत भाजपा नेत्री है, साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य हैं, आपात स्थिति में उन्हें इलाज तक नहीं मिल पा रहा है, यह हाल है उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का, यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां कोरोना काल में योगी सरकार के दो मंत्री और तीन बीजेपी विधायकों की मौत हो गई।
सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर बोले अखिलेश यादव -ऐतिहासिक विषयों पर बात नहीं करनी चाहिए !
रिस्की यादव ने लिखा -ये ऋचा राजपूत है, जिनको योगी ने OBC आयोग का सदस्य बना दिया है। कोविड वैक्सीन के लिए अखिलेश यादव का मजाक बनाती थी। आज खुद सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती होने गई थी ,तो न डॉक्टर मिले न बेड। ट्विटर पर मदद के लिए पोस्ट की थी, उसको भी दबाब में डिलीट करना पड़ा।
धनराज यादव नामक यूजर ने लिखा-ऋचा राजपूत भाजपा नेत्री हैं, साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य हैं! आपातस्थिति में उन्हें इलाज तक नहीं मिल पा रहा, यह हाल है भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का!
मायावती ने 16 अप्रैल को बुलाई बड़ी बैठक, भतीजे आकाश को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी !
रविश नामक अकाउंट से लिखा गया-भाजपा नेत्री ऋचा राजपूत, जो दिन-रात बेवजह ही सपा कार्यकर्ताओं और अखिलेश यादव को ट्रोल करती है, आज खुद ही सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का शिकार हो गईं। अचानक तबीयत बिगड़ी तो ट्वीट किया—”कृपया तुरंत सहायता करें, हालत गंभीर है”। लेकिन सिविल लाइन अस्पताल में न डॉक्टर मिला, न इलाज—योगी राज की हकीकत सामने थी। नेत्री जी, जब जनता चीखती है तो आप आंकड़ों की ढाल ले आती थीं, आज जब खुद
यूपी सरकार ने 6 DM समेत 16 IAS अफ़सरों का किया तबादला, मुजफ्फरनगर के सीडीओ भी बदले
पर बीती तो ट्विटर ही सहारा बना। आप तो निजी अस्पताल भाग गईं, लेकिन आम जनता का क्या? वो तो उसी सरकारी अस्पताल में दम तोड़ देती है। जिस सिस्टम के बचाव में दिन-रात कलम तोड़ती थीं, आज उसी ने आपकी जान के लाले कर दिए। योगी सरकार की स्वास्थ्य सेवा बस फोटो तक सीमित है। हम आलोचना भी करेंगे और ईश्वर से प्रार्थना भी करेंगे कि आप जल्द स्वस्थ हों साथ ही इस पीड़ा से थोड़ी मानवता ज़रूर उपजे और कुछ सीख लेकर लौटें।
यूपी में चार डीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक
बाद में मनीष पांडेय नामक यूजर ने लिखा – चिंता की कोई बात नहीं है , सूचना मिलते ही डिप्टी सी एम साहब ने खुद बात कर ली है , ऋचा जी इस समय मैक्स हॉस्पिटल में है । मैक्स के डायरेक्टर से भी डिप्टी सी एम साहब ने बात कर ली । उनका इलाज सही ढंग से हो रहा है । घबराने की कोई बात नहीं है । डिप्टी सी एम साहब लगातार खुद ऋचा जी और उनके परिजनों से संपर्क में है। वरिष्ठ पत्रकार ममता त्रिपाठी ने पोस्ट किया-Delete हो गया ट्वीट…बड़ी मुश्किल से कुर्सी मिली है वो भी चली जाती।