Wednesday, April 16, 2025

यूपी सरकार ने 6 DM समेत 16 IAS अफ़सरों का किया तबादला, मुजफ्फरनगर के सीडीओ भी बदले

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात को बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हुए हैं। शासन ने छह जिलों के जिलाधिकारी समेत 16 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

यूपी में 11 IPS के तबादले, गाज़ियाबाद के कमिश्नर, बुलंदशहर, बागपत के कप्तान बदले

अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह को विशेष सचिव. अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या जिले का नया जिलाधिकारी बनाया है। प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का जिलाधिकारी बनाया है।

मुजफ्फरनगर के पूर्व और वर्तमान में आगरा के डीएम अरविंद मलप्पा के बंगारी है यूपी के सबसे अमीर IAS, करोड़ों की है सम्पत्ति

जौनपुर के सीडीओ सीलम साईं तेजा को प्रयागराज के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है। गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को जौनपुर का सीडीओ बनाया है। अमेठी की डीएम निशा को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन के पद पर तैनाती दी गई है।

मुज़फ्फरनगर में दीवार के नीचे दबकर मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों में मच गया कोहराम

सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान को अमेठी का जिलाधिकारी, विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग शिपू गिरी को नगर आयुक्त सहारनपुर, मिशन निदेशक राष्ट्रीय आयुष मिशन महेंद्र वर्मा को सचिव उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनायमक प्राधिकरण (रेरा) का जिम्मा सौंपा गया है ।

मुजफ्फरनगर में लालच में अंधा देवर बना हत्यारा, भाभी की गला घोंटकर हत्या कर शव को बोरी में भर नहर में फेंका

इसके अलावा इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय को बदायूं का जिलाधिकारी, कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को इसी पद पर इटावा भेजा गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और अपर निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :  आईपीएल के टॉप-5 गेंदबाजों में हैं चार भारतीय, जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर 50 हजार का इनाम, गाजीपुर पुलिस ने जारी की वांछित अपराधियों की सूची

बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है। मुजफ्फरनगर के सीडीओ संदीप भागिया को अपर आयुक्त, राज्यकर गौतमबुद्धनगर और मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण को मुजफ्फरनगर का सीडीओ बनाया गया है।  प्रतीक्षारत चल रहे राजकुमार प्रथम को विशेष सचिव, उर्जा विभाग के पद पर तैनाती दी गई है।

सोमवार रात भी उत्तर प्रदेश में नौ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए थे, सोमवार देर रात आदेश जारी हुए थे, जिसमे  चर्चित आईएएस अफसर बी चंद्रकला से पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। वहीं गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।

लखनऊ में बिल्डर ने कब्ज़ा ली सरकारी ज़मीन, कमिश्नर ने दिखाई नाराजगी, एसडीएम-तहसीलदार को किये नोटिस जारी

तबादलों के क्रम में सबसे पहले समाज कल्याण विभाग में तैनात सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश की नई जिम्मेदारी दी गई है। भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद का प्रभार मिला है। इससे पहले वह लोक निर्माण विभाग में सचिव थे। डॉ. हीरा लाल को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में राज्य नोडल अधिकारी के पद से हटाकर आयुक्त एवं निबंधन सहकारी समितियां उप्र की जिम्मेदारी दी गई है।

मायावती ने 16 अप्रैल को बुलाई बड़ी बैठक, भतीजे आकाश को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी !

इनके अलावा सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को वर्तमान पद के साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में राज्य नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रमोद कुमार उपाध्याय को भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) यूपी में सचिव पद से हटाकर गन्ना आयुक्त बनाया गया है। गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह को प्रतीक्षारत किया है।

यह भी पढ़ें :  जिलाधिकारी के प्रयासों से मिली सफलता, मुजफ्फरनगर को सीएम डैशबोर्ड में प्राप्त हुई चौथी रैंक

सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर बोले अखिलेश यादव -ऐतिहासिक विषयों पर बात नहीं करनी चाहिए !

इसके साथ ही आईएएस वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया है। आईएएस वैभव फिलहाल गृह विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आईएएस बी चंद्रकला से पंचायती राज विभाग वापस ले लिया गया है। लेकिन उनके पास सचिव महिला कल्याण का पद रहेगा। अमित कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है। इससे पहले वह विशेष सचिव नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय