मुरादाबाद। बीमारी के चलते चिकित्सक को दिखाने के लिए छात्रा की अश्लील फोटो व वीडियो प्रसारित करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के अगले दिन ही आरोपित शिक्षक को स्कूल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया। प्रबंधन ने तर्क दिया कि यदि पुलिस की जांच में आरोपित शिक्षक दोषी पाया जाता है तो उसे नौकरी से भी निकालने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपित टीचर फरार हैं और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है।
थाना मझोला के ट्रांसपोर्टनगर चौकी क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोरी दिल्ली रोड स्थित पब्लिक स्कूल में 9 वीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बेटी के ब्रेस्ट में कुछ परेशानी हो रही थी, जिसे प्राइवेट पार्ट होने के कारण वह डॉक्टर को उनके सामने दिखाने में शर्मा रही थी। छात्रा ने डॉक्टर को दिखाने के लिए अपने मोबाइल में ब्रेस्ट व उसके आसपास की एक वीडियो और कुछ फोटो बना ली थीं। छात्रा के वीडियो और फोटो की जानकारी उसकी कक्षा में पढ़ने वाली दूसरी छात्रा को लग गई। पिता का आरोप है कि लगभग 15 दिन पूर्व बेटी के स्कूल में एक कार्यक्रम था। उसी दौरान उसकी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने बहाने से बेटी का मोबाइल लेकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर ली। इतना ही नहीं उसने फोटो को अपने बहुत से दोस्तों में वायरल कर दिया।
मंगलवार को स्कूल प्रबंधन ने आरओपित शिक्षक को निलंबित कर दिया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल में किसी भी छात्र-छात्रा को मोबाइल प्रतिबंधित है। इसलिए स्कूल में किसी तरह का कोई वीडियो या फोटो बनने का मतलब नहीं है। वीडियो और फोटो की पुलिस जांच कर रही है। उसकी जांच में सारी स्थिति साफ हो जाएगी। जांच में स्कूल प्रबंधन पूरा सहयोग करेगा। मामले में थाना मझोला इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने आज बताया कि सोमवार को तहरीर के आधार पर छात्रा की सहेली और फोटो वायरल करने वाले शिक्षक कामरान के खिलाफ मझोला थाने में पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर दी थी। आरोपित की तलाश में दबिश भी दी जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि मंगलवार को स्कूल प्रबंधन ने आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया हैं और जांच में सहयोग के लिए कहा है।