Wednesday, April 16, 2025

गाजियाबाद: हिंडन सिविल टर्मिनल से अब वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट, 1 मई से एयर इंडिया एक्सप्रेस शुरू करेगी उड़ान

गाजियाबाद। हिंडन सिविल टर्मिनल से देश के विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है। अब इस टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी वाराणसी के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। यह सेवा 1 मई 2025 से एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा शुरू की जाएगी। फ्लाइट की ऑनलाइन बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

मुजफ्फरनगर में दबंगों के डर से घर छोड़ने को मजबूर परिवार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लाखों यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कई बुरे कामों में शामिल हैं राकेश टिकैत, किसान आंदोलन की आड़ में कर रहे प्रॉपर्टी डीलिंग: हरिनाम वर्मा

वाराणसी से गाजियाबाद (हिंडन): सुबह 11:05 बजे रवाना,गाजियाबाद से वाराणसी: दोपहर 1:35 बजे उड़ान,यात्रा समय: लगभग 1 घंटा 35 मिनट,फ्रीक्वेंसी: सप्ताह के सातों दिन सेवा उपलब्ध,प्रारंभिक किराया: लगभग ₹3600 (एक तरफ) से लगेगा।

मुजफ्फरनगर में पटेलनगर के रामलीला निर्देशक अमित भारद्वाज ने की गोली मारकर आत्महत्या, क्षेत्र में शोक व्याप्त

गौरतलब है कि हिंडन सिविल टर्मिनल से पहले ही बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, भुवनेश्वर, गोवा, हैदराबाद, नांदेड़, पुणे, लुधियाना, भटिंडा, जालंधर, किशनगढ़ और नागपुर जैसे शहरों के लिए उड़ानों का संचालन हो रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ-साथ फ्लाई बिग और स्टार एयर जैसी एयरलाइंस यहां से सेवाएं दे रही हैं।

1 मार्च को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने हिंडन सिविल टर्मिनल से गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवाओं का उद्घाटन किया था। इसके बाद से लगातार इस टर्मिनल से हवाई संपर्क का दायरा बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में कंटेनर ड्राइवर मोबाइलों से भरा कैंटर लेकर फरार, लाखों के फोन गायब

 

वाराणसी की सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने से पश्चिमी यूपी के यात्रियों को धार्मिक यात्राओं, व्यापारिक उद्देश्यों और निजी यात्राओं के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी। साथ ही समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय