Tuesday, May 6, 2025

नरेंद्र मोदी है सीएम भजन लाल के पसंदीदा एक्टर

जयपुर। राजस्थान में एक सरकारी कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। इस कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पसंदीदा अभिनेता का नाम नरेंद्र मोदी बताया, जिस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बयान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि देर ही सही… आखिरकार बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री भी मानने लगे हैं कि मोदी जी नेता नहीं, बल्कि अभिनेता हैं।”

मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

[irp cats=”24”]

डोटासरा ने कहा कि सीएम भजनलाल का बयान इस बात को साबित करता है कि प्रधानमंत्री मोदी की छवि ‘राजनीतिक अभिनेता’ की तरह बनाई गई है और अब खुद बीजेपी नेता भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं।

सांसद हरेंद्र मलिक को अटेवा ने दिया पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन, संसद में मुद्दा उठाने का किया अनुरोध

राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि,
“जनता के खून-पसीने की कमाई पर सरकार ने डकैती डाली है और इस डकैती का पैसा इस कार्यक्रम में खर्च कर दिया गया।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार आम जनता के हितों को नजरअंदाज कर केवल प्रचार-प्रसार और छवि निर्माण में व्यस्त है।

 

इस पूरे विवाद पर बीजेपी ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास कार्यों पर बोलने के लिए कुछ नहीं बचा, इसलिए वे सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राजस्थान में उनकी सरकार के समय भ्रष्टाचार और कुशासन अपने चरम पर था, और अब वे सिर्फ बेवजह के आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय