रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आआपा) ने रविवार देर रात को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
पार्टी की ओर से देर रात जारी सूची में सामरी सीट से देव गणेश टेकम, लुंड्रा से अलेक्जेंडर, सीतापुर से मुन्ना टोप्पो, जशपुर से प्रकाश टोप्पो को टिकट मिला है। इसी तरह रायगढ़ से गोपाल बापूड़िया, पाली टनखर से शोब्रम सिंह साइमा, जांजगीर चांपा से परमेश्वर प्रसाद सैंडी, खल्लारी से नीलन ध्रुव, बालोदा बाजार से संतोष यदु, रायपुर नॉर्थ से विजय गुरुबक्षणि, आरंग से परमानंद जांगड़े, बिन्द्रानवागढ़ से भागीरथ मांझी पर भरोसा जताया है।