मुजफ्फरनगर। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा कुटेसरा में बैंकिंग जागरुकता हेतु ग्राहक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप खुराना द्वारा बैंक की बचत जमाओं, आकर्षित ब्याज दर पर साविधि जमाओं, केसीसी, केजीएस, गृह ऋण, वाहन ऋण, एमएसएमई आदि ऋण योजनाओं, अटल पेंशन योजना, प्रधान मन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, रुपे कार्ड, जीवन बीमा, हेल्थ बीमा, जनरल बीमा, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी ।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय द्वारा प्रधान मन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा क्लेम की राशि रू दो लाख मात्र का चेक लाभार्थी महताब पुत्र सफी को प्रदान किया गया गया।
गोष्ठी का संचालन शाखा प्रबंधक निखिल गुप्ता द्वारा किया गया, साथ ही किसानो को बैंकिंग सुविधाओं को सुविधाजनक ढंग से प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। गोष्ठी में सभाध्यक्ष मेहराज त्यागी, नदीम, ननित त्यागी, विशाल, सुनील, प्रमोद, अर्पित प्रसाद, नितिन आदि ने अपने विचार रखे।