Wednesday, April 16, 2025

मुज़फ्फरनगर में अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन को लेकर श्रद्धालुओं का हंगामा, बैंक कर्मचारियों पर पक्षपात के आरोप

मुज़फ्फरनगर। जिले के नई मंडी क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन ना होने पर श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया। श्रद्धालुओं का आरोप है कि बैंक कर्मचारी केवल अपने जान-पहचान के लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और उनसे मनमानी फीस भी ली जा रही है, जबकि लाइन में घंटों से खड़े आम श्रद्धालुओं को नजरअंदाज़ किया जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम


सुबह 6 बजे से लाइन में खड़े लोगों का कहना है कि उन्होंने समय से पहुंचकर सभी जरूरी दस्तावेज जमा किए, लेकिन बैंक स्टाफ टालमटोल करता रहा। श्रद्धालुओं की मांग है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो ताकि सभी को बाबा अमरनाथ के दर्शन का अवसर मिल सके।

मुज़फ्फरनगर पालिका सभागार में मनाया गया डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिवस, चेयरपर्सन ने सभासदों संग किया नमन

पीड़ित हिमांशु गर्ग ने बताया कि “हम सुबह 6 बजे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन बैंक वाले कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे। सिर्फ अपने जान-पहचान वालों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, वो भी ज़्यादा पैसे लेकर। अगर हमारा रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, तो हम यहीं धरने पर बैठेंगे।”

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में शुगर मिल द्वारा भुगतान न करने पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय