मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने भैंसाना शुगर मिल द्वारा किसानों को भुगतान न किए जाने पर गहरी नाराज़गी जताते हुए कड़ी चेतावनी दी है। इस सिलसिले में उन्होंने शुगर मिल के अधिकारियों के साथ ज़िलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी (CDO) की मौजूदगी में बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों का बकाया भुगतान तय समय पर किया जाए।
मुज़फ्फरनगर में दलित समाज ने किया डीएम आवास का घेराव, 30 साल से चल रही चकबंदी का विवाद पहुंचा उबाल पर
मंत्री अनिल कुमार ने शुगर मिल प्रशासन को दो टूक शब्दों में कहा कि भुगतान में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल तक ₹20 करोड़,25 से 30 अप्रैल के बीच ₹25 करोड़, यानी अप्रैल माह में कुल ₹45 करोड़ का भुगतान किया जाएगा। मई, जून, जुलाई और अगस्त में प्रत्येक माह ₹47 करोड़, सितंबर में लगभग ₹49 करोड़ का भुगतान किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मिल प्रबंधन ने तय कार्यक्रम के अनुसार भुगतान नहीं किया, तो उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
बैठक के दौरान मंत्री अनिल कुमार ने क्षेत्र में चल रहे ओवरलोड वाहनों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, “ओवरलोडिंग पर हर हाल में लगाम लगाई जाएगी। हम इस विषय में वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात करेंगे।”