Sunday, April 13, 2025

मुज़फ्फरनगर में दलित समाज ने किया डीएम आवास का घेराव, 30 साल से चल रही चकबंदी का विवाद पहुंचा उबाल पर

मुजफ्फरनगर। गांव पुरबालियान में पिछले 30 वर्षों से चली आ रही चकबंदी की प्रक्रिया एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इसको लेकर शुक्रवार को दलित समाज के सैकड़ों लोगों ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान और महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव के नेतृत्व में जिलाधिकारी आवास का घेराव किया और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

मुज़फ्फरनगर में हिंदू मामा ने निभाया रिश्ते का फर्ज़, मुस्लिम भांजी की शादी में दिया भात, हेलीकॉप्टर से कराई विदाई

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि गांव में 30 साल पहले चकबंदी के तहत भूमि आरक्षण किया गया था, जिसमें दलित आबादी के लिए 12 बीघा जमीन आरक्षित की गई थी। हालांकि कुछ प्रभावशाली लोगों ने चकबंदी की प्रक्रिया को रोकने के उद्देश्य से आपत्तियां दर्ज कराई थीं, जिन्हें चकबंदी अधिकारी ने खारिज कर दिया। इसके बावजूद चकबंदी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी और आज तक विवाद बना हुआ है।

शामली में युवक से लिए 20 हज़ार, उसी से चरस खरीदकर भेज दिया जेल, दरोगा-सिपाही की वायरल ऑडियो से हुआ खुलासा

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि चकबंदी न्यायालय में गुरुवार को दलित समाज से जुड़े पदाधिकारी पदम सिंह के साथ दबंगों ने बदसलूकी की, उन्हें खींचकर बाहर निकाला और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पीड़ित जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

‘हिटलर के टूपर्स’ की तरह है करणी सेना, मिला है सीएम का संरक्षण, सुमन के साथ कुछ हुआ तो योगी जिम्मेदार- अखिलेश

पदम सिंह ने मीडिया को बताया कि चकबंदी न्यायालय के बाहर लगभग 200 से 250 लोगों के सामने दबंगों ने उनके साथ गाली-गलौज और जातीय अपमान किया। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और चकबंदी प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से पूर्ण कराया जाए।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने श्रीलंकाई क्रिकेट दिग्गजों से की खास बातचीत, जयसूर्या ने बताया शानदार अनुभव

प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से तत्काल हस्तक्षेप कर चकबंदी प्रक्रिया को पूरी कराए जाने और दलित समाज को न्याय दिलाए जाने की मांग की। साथ ही पीड़ित के साथ हुई बदसलूकी की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी मांग की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय