नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा- 2 क्षेत्र के गांव नट मढैया में किराना स्टोर पर राशन खरीदने के दौरान सामान की कीमत को लेकर ग्राहक व दुकानदार के बीच गत दिनों विवाद हो गया था।
https://royalbulletin.in/naveen-rathi-will-block-the-city-on-saturday/331894
विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की। घटना में किराना दुकानदार अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उसकी मौत हो गई।
इस मामले में थाना बीटा-2 पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी जितेंद्र और उसका भाई नरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
https://royalbulletin.in/it-is-a-matter-of-honor-of-the-farmers-turban-who-has-drunk-mothers-milk/331895
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नट मढैया में वादी एक परचून की दुकान पर दुकानदार के साथ बैठे थे, जहाँ पर जितेन्द्र पुत्र सुन्दर निवासी नट मढैया सामान लेने के लिये आया। जिसका कम रेट पर सामान लेने के लिए दुकानदार से गाली गलौच हो गयी। तभी जितेन्द्र का भाई नरेन्द्र भी मौके पर आ गया तथा जितेन्द्र व नरेन्द्र ने वादी व दुकानदार के साथ गाली गलौच करते हुए लाठी- डन्डों से मारपीट की।
https://royalbulletin.in/rakesh-tikait-will-have-to-bear-the-result-of-brothers-statement/331756
उन्होंने बताया कि घटना के सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना बीटा-2 पर एफआईआर पंजीकृत की गयी है। मारपीट में दुकनदार अभिषेक गम्भीर रूप में चोटिल होने के कारण परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया था । जिसकी उपचार के दौरान आज मृत्यु हो गयी है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त जितेन्द्र को थाना बीटा 2 पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है व दूसरे अभियुक्त नरेन्द्र की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित है। जिसकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।