सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताड़ा एवं पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा- निर्देशों के तहत थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने आज एक बडी कार्यवाही करते हुए एक शातिर जालसाज अरविंद कश्यप को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि शातिर जालसाज अरविंद कश्यप पुत्र रघुवीर कश्यप निवासी पिलखनी थाना सरसावा फर्जी प्लाट स्वामी बनकर लोगों से जालसाजी कर अपने वारे के न्यारे कर रहा था तथा अब तक न जाने कितने लोगों को चूना लगा चुका है,जो अपने नाम बदल बदलकर भी लोगों से जालसाजी करता था,जिसे धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक चैकिंग के दौरान मण्डी समिति तिराहे से उस वक्त गिरफ्तार किया,जब यह शातिर जालसाज पुलिस टीम को देखकर भागने की फिराक में था,जिसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया।
जिसकी तलाशी लेने पर एक असली एवं एक नकली आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। जिसका आईपीसी की धारा 420/406/467/468/471 एवं 120-बी में चालान कर जेल भेज दिया गया है।