Sunday, December 22, 2024

मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी ने की चुनाव रद्द करने की मांग, SSP ने किये 3 पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी से हटाए

मुरादाबाद- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुये चुनाव आयोग से मतदान रद्द करने और पुर्नमतदान की मांग की है।
इस बीच जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के उल्लघंन करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया है और उनके ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

यूपी की नौ विधानसभा सीटो पर 49.3 फीसदी मतदान, कई जगहों से बवाल और हंगामे की आई खबरें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मंगलवार को बताया कि शिकायत मिलने पर लापरवाही बरतने के आरोप में एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया। जांचोपरांत उनके ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

मिथलेश और सुम्बुल में सिमटा सीधा मुकाबला, दलितों ने आज़ाद पर जताया भरोसा, बसपा नहीं आई फ्रेम में नज़र !

उन्होने बताया कि मतदान के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर सतर्कता बरतते हुए मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया है। कुंदरकी में कुल 225 मतदान केंद्रों पर 436 बूथ बनाए गए थे। इसमें से 121 संवेदनशील और दो अतिसंवेदनशील श्रेणी के अंतर्गत चिन्हित किए गए। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। वहीं अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरती गई। प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए गए।

मीरापुर में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न, पुलिस व प्रशासन रहा अलर्ट, 57.12 प्रतिशत वोटिंग

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा है। शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दल चुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी तंत्र और शक्ति का दुरुपयोग किया गया है। जिसमें एक वर्ग विशेष को मतदान करने दिया गया जबकि अन्य वर्ग के मतदाताओं की आईडी चैक करने की आड़ में मतदाताओं को बूथ तक पहूंचने से रोका गया। उन्होंने प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर धांधली के आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द करने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय