इटावा- उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली इलाके के लालपुरा में अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के मुख्य आरोपी सर्राफ मुकेश वर्मा की सहयोगी स्वाती सोनी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि अंबेडकर चौराहे से गिरफ्तार की गई मुकेश वर्मा की कथित प्रेमिका स्वाति सोनी को कोतवाली पुलिस ने सीजेएम अदालत में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)61(2) यानि हत्या और हत्या की साजिश में शामिल होने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
यूपी की नौ विधानसभा सीटो पर 49.3 फीसदी मतदान, कई जगहों से बवाल और हंगामे की आई खबरें
एक साथ चार लोगों के हत्या के बाद मुकेश वर्मा ने अपना जुर्म स्वीकार किया था लेकिन पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि मुकेश ने इस हत्याकांड को आखिरकार क्यों अंजाम दिया इसके बाद कॉल डिटेल के आधार पर स्वाती सोनी की तलाश की गई।
पुलिस स्वाति सोनी की तलाश में जुटी हुई थी और स्वाति सोनी पुलिस से बचने के लिए वकीलों की शरण में जा रही थी।
आज इटावा के सिविल लाइन इलाके के अंबेडकर चौराहे के पास से स्वाति सोनी उस वक्त गिरफ्तार कर ली गई जब वह एक वकील के जरिए अदालत में आत्मसमर्पण की तैयारी कर रही थी।
तय हार से बौखलाई सपा ने गुंडा,माफिया प्रकोष्ठ को किया आगे-भूपेंद्र चौधरी
11 नवंबर को जिस दिन हत्याकांड अंजाम दिया गया था उसी दिन स्वाति सोनी शताब्दी एक्सप्रेस के जरिए इटावा रेलवे स्टेशन पर उतरी थी। शाम 7 बजकर 20 मिनट पर शताब्दी एक्सप्रेस इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी।
स्वाति सोनी को मुकेश वर्मा के साथ राजस्थान स्थित धार्मिक स्थल खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए जाना था लेकिन अपनी पत्नी और तीन बेटे बेटियों की हत्या के कारण मुकेश वर्मा ने खाटू श्याम जाने का प्लान रद्द कर दिया और स्वाति सोनी को बस के जरिए उसके बेटे के साथ खाटू श्याम के लिए रवाना कर दिया।
मीरापुर में मुस्लिम बाहुल्य गांवों में पुलिस ने बजाये लट्ठ, प्रशासन पर लगाए गए गंभीर आरोप !
गौरतलब है कि इटावा कोतवाली के लालपुरा स्थित अपने आवास की दूसरी मंजिल पर सर्राफ मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी रेखा वर्मा बड़ी बेटी भाव्या, छोटी बेटी काव्य और इकलौते बेटे अभीष्ट की जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद गला घोटकर के हत्या कर दी थी।