Sunday, December 22, 2024

उप चुनाव में सभी नौ सीटों पर भाजपा की होगी जीत : संगीत सोम

इटावा-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता एवं पूर्व मंत्री संगीत सोम ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों के उप चुनाव में उनकी पार्टी को सभी सीटों पर जीत हासिल होगी।
संगीत सोम ने सिंचाई विभाग के प्रशासनिक भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। सभी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों की रिकार्ड मतों से जीत होगी।

यूपी की नौ विधानसभा सीटो पर 49.3 फीसदी मतदान, कई जगहों से बवाल और हंगामे की आई खबरें

करहल में मतदान के दौरान दलित युवती की हत्या को लेकर सपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी का असली चाल और चरित्र यही है। पूरा दलित समाज इनके खिलाफ मतदान कर रहा है। हमेशा से यह लोग दलितों के ऊपर अत्याचार करते है।
मुख्यमंत्री योगी के कटोगे बटोगे के नारे का समर्थन करते हुए सोम ने कहा कि इस नारे का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन जो सच्चाई है उसी के हिसाब से लोगों ने आज मतदान किया है।

मिथलेश और सुम्बुल में सिमटा सीधा मुकाबला, दलितों ने आज़ाद पर जताया भरोसा, बसपा नहीं आई फ्रेम में नज़र !

सोम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सभी 9 सीटों के जीतने के पीछे भारतीय जनता पार्टी का काम काज और उनकी कारगर रणनीति मुख्य वजह है। सोम ने कहा कि आम मतदाता के सामने भाजपा के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था और समाजवादी पार्टी का आतंकवाद, गुंडागर्दी के अलावा सपा लोगों की दबंगई से अभी भी लोग उभर नहीं पाए। समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी पार्टी के लोग ठेकों और पट्टों का खेल देख चुके हैं। इसलिए समाजवादी पार्टी को वोट देने का सवाल ही नहीं उठाता है।

मीरापुर में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न, पुलिस व प्रशासन रहा अलर्ट, 57.12 प्रतिशत वोटिंग

उन्होंने कहा कि करहल विधानसभा इलाके में जिस तरह से दलित युवती की हत्या मतदान के दौरान की गई है। जिसमें समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग आरोपी हैं उनका चाल और चरित्र खुला करके सामने आ गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय