मोरना। मीरांपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न हो गया। कुछ गांव मे जमकर मतदान हुआ तो कुछ गांव के बूथ दोपहर बाद सक्रिय नजर आये। वहीं मुस्लिम बाहुल्य गांव मे मतदाताओं ने प्रशासन पर वोट न डालने देने के गंभीर आरोप लगाए।
मीरापुर में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न, पुलिस व प्रशासन रहा अलर्ट, 57.12 प्रतिशत वोटिंग
विपक्ष के प्रत्याशियों ने भी प्रशासन पर सत्ता के दबाव मे काम करने व दलित मुस्लिम बूथों पर मतदाताओ को डरा धमका कर वोट न करने देने और लाठी चार्ज करने के आरोप लगाए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मतदान केन्द्रो का दौरा किया।
मीरापुर उपचुनाव में पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण हजारों मतदाता वंचित, नाराजगी बढ़ी
मीरांपुर विधानसभा में बुधवार की सुबह सात बजे 328 बूथों पर मतदान शुरू हुआ जिसके लिए 151 मतदान केन्द्र बनाये गये थे । मीरांपुर विधानसभा मे कुल 323830 मतदाता हैं। जिनमे 171560 पुरुष मतदाता व 152255 महिला मतदाता हैं । मतदान को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने 6 जोन व 33 सेक्टर्स मे बाँटा गया था।
मीरापुर उपचुनाव में सत्ता को लगा-हुआ निष्पक्ष मतदान, विपक्ष ने कहा-की गई लोकतंत्र की हत्या
मतदान को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित अधिकारियों ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया तथा मतदान केन्द्र के आस पास खडे ग्रामीणों की भीड़ को लाठी फटकार कर वहां से हटाया। वहीं विधानसभा क्षेत्र के गांव ककरौली में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जिसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई।
मुआवजा स्वीकृत होने के बाद भी नहीं किया किसानों को भुगतान, इलाहाबाद हाई कोर्ट एनएचआई से मांगा जवाब
वायरल वीडियो मे पथराव के दौरान पुलिस भागकर जान बचाती नजर आई। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया। ककरौली मे मुस्लिम समुदाय ने भारी नाराजगी जताते हुए बताया कि पुलिस द्वारा आईडी मे अनावश्यक त्रुटि बताकर मतदान केन्द्र के बाहर से ही उन्हें लौटा दिया। उन्हें मतदान करने से रोका गया।
डर के कारण राजनीति में नहीं आ पाईं रवीना टंडन! बोलीं- ‘मुझे कोई गोली मार देता’
ककरौली गांव का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमे थाना प्रभारी राजीव शर्मा,महिला की ओर रिवॉल्वर तान कर उसे गोली मार देने की धमकी दे रहे है। वायरल वीडियो मे महिला थाना प्रभारी को बार बार कह रही है कि गोली नहीं मारना ,गोली मारने के आदेश नहीं हैं। जिसके जवाब में थाना प्रभारी, महिला की ओर रिवॉल्वर तान कर गोली मार देने के आदेश होने व गोली मारने की धमकी दे रहे है।
सीकरी गांव मे भी ग्रामीणों ने प्रशासन पर वोटर को मतदान से रोकने, फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने बताया कि सभी मुख्य मार्गो की बेरीकेटिंग कर मतदाताओ को डराया धमकाया गया। महिलाओ के साथ अभद्रता की गई।
सीकरी को बनाया गया छावनी
मतदान के दौरान सीकरी गांव मे अनेक स्थानो पर बेरीकेटिंग करने के आलावा भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। मतदान केन्द्र के पूर्व मतदाताओं को आई डी चेक करने के बहाने रोक कर वापस लौटा दिया गया। ग्रामीणों द्वारा प्रत्याशियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सपा गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा व डॉक्टर आयशा राणा असपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन ने जिलाधिकारी से शिकायत की।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी का फिर कटा चालान: इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट फेल
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मतदान केन्द्र का दौरा किया जिसके बाद मतदाताओं की भीड़ मतदान केन्द्रो पर उमड़ आई। इसके अलावा मुस्लिम बाहुल्य गांव जौली, किशनपुर, रुड़कली, खेड़ी फिरोजाबाद, कमहेड़ा, नंगला बुज़ुर्ग, तेवडा, खुजेड़ा, दौलतपुर आदि गांव मे ग्रामीणों ने प्रशासन पर वोटर को रोकने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं मोरना, भोकरहेड़ी, भोपा, शुकतीर्थ, बेलड़ा, चौरावाला, बेहड़ा सादात, बेलड़ा, रहमतपुर, मजलिसपुर तौफीर, करहेड़ा, धीराहेड़ी, छछरौली, इलाहबास आदि स्थानों पर मतदान शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो गया।