मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 2 की प्रतिभागी और टीवी एक्ट्रेस फलक नाज भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर इस समय सुर्खियों में हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने साथी मुस्लिम एक्टर्स की चुप्पी को लेकर उनकी कड़ी आलोचना करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सवाल किया है कि आज के हालात में उनकी चुप्पी देखकर हिंदू भाई, मुस्लिम कौम पर विश्वास करें तो कैसे ?
टीवी एक्ट्रेस फलक नाज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो में भारतीय सिनेमा के उन मुस्लिम सितारों पर आगबबूला हो रही हैं, जो भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के हालात में चुप्पी साधे हुए हैं। उन सितारों की आलोचना करते हुए फलक ने सवाल किए हैं। फलक का कहना है कि उन मुस्लिम सितारों ने इसलिए चुप्पी साध रखी है कि पाकिस्तान में उनके फैंस और फॉलोअर्स नाराज न हो जाएं ? उनके फॉलोअर्स न गिर जाएं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट
बिजनौर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी की जमानत पर नहीं हुई सुनवाई, अब 23 मई की तारीख लगी
की रीच न गिर जाए। उन लोगों को बुरा न लग जाए । मैं ये सोच रही थी कि हमारे देश में जो हिंदू भाई-बहन हैं, वो मुस्लिम पर भरोसा क्यों नहीं कर पाते हैं ? मुझे अभी उसका जवाब समझ में आ रहा है कि वो इसलिए नहीं कर पाते हैं
क्योंकि जब इस तरह के हालात पैदा होते हैं तो मेरे इस तरह के सो कॉल्ड मुस्लिम भाई-बहन हैं, वो ऐसे वक्त में कुछ बोलते ही नहीं है’।
मुज़फ्फरनगर में सुशील मूंछ के बेटे मंजीत उर्फ़ टोनी ने किया सरेंडर, 14 दिन के लिए गया जेल
फलक ने आगे कहा कि- मैं ये वीडियो बनाना नहीं चाहती थी, लेकिन मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर पाई. मुझे बहुत अफसोस है, गुस्सा है जो मेरे फेलो मुस्लिम एक्टर्स हैं. ये वो कुछ लोग हैं, जो कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. शायद वो इस बात से डरे हुए हैं कि उनकी टार्गेट ऑडियंस जो बहुत बड़ी मात्रा में पड़ोसी मुल्क से आती है, तो उन्हें डर है कि कहीं उनके अकाउंट की रीच ना गिर जाए, फलक ने आगे कहा कि मैं ये सोच रही थी कि इसी लिए हमारे देश में हमारे हिंदू भाई-बहन मुसलमानों पर भरोसा नहीं कर पाते हैं।
‘सैनिकों के लिए सिर्फ धन्यवाद काफी नहीं है’, बॉलीवुड हस्तियां बढ़ा रहीं वीर जवानों का हौसला
फलक नाज ने आगे कहा-मुझे लगता है कि आपको उन्हें अपने ऊपर विश्वास दिलाना होगा, आपको उनका विश्वास जीतना होगा, जब आप मुसलमान होते हैं तो आप बहुत सारे नारे लगाते हैं, दावा करते हैं कि हमसे बड़ा कोई मुसलमान नहीं है, लेकिन एक मुसलमान के तौर पर, ये कहा जाता है कि सबसे पहले आपको अपने देश से प्यार करना चाहिए और उसके बाद ही आपको बाकी सब के बारे में सोचना चाहिए तो, वो प्यार कहां है? वो जुनून कहां है?
मुजफ्फरनगर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का लगा नारा, यशवीर महाराज ने मचाया बवाल, आरोपी गिरफ्तार
फलक ने आगे और तंज कसते हुए कहा कि आप लोग पाकिस्तानी एक्टर्स से ही सीख लीजिए क्योंकि उस इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स हैं, जिन्होंने भारत में बड़े पैमाने पर काम किया है, बहुत नाम कमाया है और उनके यहां बहुत से फैंस भी हैं, लेकिन इस वक्त वो भी अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं, तो आपका खून क्यों नहीं खौल रहा ?, आप क्यों नहीं कुछ बोल रहे..? एक्ट्रेस ने आखिर में कहा कि, अगर आप इस देश में रह रहे हैं. यहां का नमक खा रहे हो तो प्लीज इसके लिए थोड़ा वफ़ादार बनो. यही हमारा धर्म हमें सिखाता है और जो लोग धर्म को अच्छी तरह समझते हैं, वो देश के साथ हैं. जय हिंद..’