सहारनपुर (छुटमलपुर)। कार की टक्कर लगने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दून हाईवे पर बिहारीगढ़ में दून प्राइड पब्लिक स्कूल के सामने कार की टक्कर से बाइक सवार अतर सिंह (49) पुत्र सुरजा सिंह निवासी टांडा फतेहपुर थाना मिर्जापुर की मौत हो गई।
मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी, अब हो रही है तलाश
हादसे के बाद मौके पर पहुंची डायल-112 ने उनके शव को कब्जे में लेते हुए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। बताया जा रहा है कि महिपाल सिंह देहरादून से बाइक पर वापस लौट रहा था। इसी दौरान छुटमलपुर की ओर से जा रही कार से उसकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया।