मेरठ। भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर जारी है। भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है। इसके चलते जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है। देश विरोधी गतिविधियों को देखते 20 सोशल मीडिया अकाउंट बंद कराने के लिए पत्राचार शुरू किया गया है।
मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी, अब हो रही है तलाश
वायरलेस सेट पर एसएसपी विपिन ताडा ने शहर-देहात के मुख्य चौराहों पर वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए शहर में एसपी सिटी और देहात में एसपी देहात सीओ-थानेदार को लेकर गश्त पर रहे। रातभर चेकिंग अभियान चलाया गया।
भारत-पाक सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार हमला होने के चलते एडीजी जोन भानू भास्कर ने सभी जनपदों में अलर्ट घोषित कर दिया। अलर्ट के चलते शहर में बेगमपुल, रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, घंटाघर, सोहराब गेट डिपो, मेडिकल कॉलेज, तेजगढ़ी चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।