मेरठ। मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र में वलीमा में शामिल होने गए ससुर-दामाद के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। देहली गेट क्षेत्र के खैर नगर निवासी जफर नसीब ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह रात अपने दामाद पटेल नगर निवासी वसीम के साथ सदर बाजार में रंग वाली कोठी में एक वलीमा की दावत में गए थे। इस दावत में पूर्वा अहमद नगर निवासी अनस उर्फ सैफ आया हुआ था।
मुज़फ्फरनगर में युवक जा रहे थे शादी में, बाइक फिसलने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
आरोप है कि उसने जफर नसीब के साथ मारपीट कर दी। उनका दामाद बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की। मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया। दावत से घर लौटते हुए रास्ते में आरोपी ने फिर से उन पर हमला किया। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया। आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। सीओ कैंट संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को तलाश किया जा रहा है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।