Friday, May 16, 2025

SBI की महिला कर्मचारी पर क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का आरोप, बिना इस्तेमाल के खाते से ₹60,000 गायब

मोरना (मुजफ्फरनगर), उत्तर प्रदेश – भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में एक बड़ा क्रेडिट कार्ड फ्रॉड सामने आया है। बैंक की एक महिला कर्मचारी द्वारा पहले ग्राहक को झूठ बोलकर क्रेडिट कार्ड थमाया गया, फिर बिना इस्तेमाल के कार्ड से पैसे काटे गए। इसके बाद जब पीड़ित कार्ड बंद कराने बैंक पहुंचा, तो उसके नाम पर एक और क्रेडिट कार्ड जारी कर उससे ₹60,000 से अधिक की रकम निकाल ली गई।

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के भाई की स्कूटर चेकिंग पर बवाल: दरोगा-सिपाही होंगे लाइन हाजिर

क्या है पूरा मामला?

भोकरहेड़ी निवासी काजी मोहम्मद अमजद ने बताया कि SBI शाखा में उनका बचत खाता है। बीते वर्ष उन्हें बैंक बुलाया गया और शाखा की एक महिला कर्मचारी ने “सम्मानित ग्राहक” बताकर क्रेडिट कार्ड ऑफर किया। जब उन्होंने इनकार किया तो झूठ बोलकर इसे “बिलकुल मुफ्त” बताकर कार्ड बनवा दिया गया।

भारत-पाक के बीच सीजफायर 18 मई तक बढ़ा, पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम करने के उपाय रहेंगे जारी

पीड़ित का कहना है कि उन्होंने कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया, फिर भी ₹3,500 की रकम उनके खाते से स्वतः ही काट ली गई। इसके बाद उन्होंने कार्ड बंद कराने के लिए शाखा में संपर्क किया।

दूसरा कार्ड और बड़ा फ्रॉड

कार्ड बंद कराने के नाम पर उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया और फिर एक नया क्रेडिट कार्ड भेजा गया। 9 मई को

मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना

पीड़ित के खाते से दोबारा ₹3,500 कटे, और जब उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि उस नए कार्ड से समय-समय पर मिलाकर ₹60,000 से अधिक की रकम निकाली जा चुकी है।

थाने में तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

काजी मोहम्मद अमजद ने शाखा की महिला कर्मचारी और उसके साथी पर क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का आरोप लगाते हुए भोपा थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय