नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-52 के पास चार लोगों ने एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के बेटे के साथ जमकर मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि अनिमेष भारद्वाज निवासी सेक्टर 15-ए ने थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि वह एक ऑटो रिक्शा से जा रहे थे, दूसरी तरफ से आ रहे ऑटो रिक्शा से उनके ऑटो में टक्कर हो गई। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो ऑटो चालक ने अपने साथी विजय यादव ,राहुल, अंकुर, मनोज आदि को मौके पर बुला लिया।
पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने अनिमेष के साथ मारपीट की। बताया जाता है कि पीड़ित रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी का बेटा है।