Monday, April 29, 2024

गाजियाबाद: उद्यमियों को बड़ी राहत महापौर ने किए 21 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

गाजियाबाद । गाजियाबाद के उद्यमियों को आज बड़ी राहत मिली। महापौर सुनीता दयाल ने शुक्रवार को बुलंदशहर रोड इण्डिस्ट्रियल एरिया में करीब 21 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि उद्योग ईकाई के कारण पूरे भारत में गाजियाबाद का नाम है। उन्होंने उद्यमियों से उनके सीएसात फण्ड से औद्योगिक इलाको को आदर्श औद्योगिक इलाका बनाने के लिए सहयोग की अपील की।

महापौर ने सी 189 से 208 एवं जी टी रोड रोड न 3 तक आर सी सी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य(लागत 6 करोड़ 46 लाख)व होटल मेडन रेसिडेंसी से न्यू एरा कॉलेज तक सड़क निर्माण कार्य(लागत 1 करोड़ 99 लाख) एवं पार्षद राज कुमार नागर के वार्ड 65 लोहा मंडी इण्ड. एरिया में जी टी रोड से ए 1 वहाँ से 202 तक व प्लाट न 118 रोड न 2 का आर सी सी सड़क नाला निर्माण कार्य(लागत 4 करोड़ 63 लाख), रोड न 13(लागत 3 करोड़ 4 लाख) , रोड न 15(लागत 3 करोड़ 8 लाख) व रोड न 16(लागत 2 करोड़ 93 लाख) के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया ।। जिसमें उपाध्यक्ष राजीव शर्मा,पार्षदराज कुमार नागर, पार्षद आनंद गौतम,पार्षद नीरज गोयल,अधिशासी अभियंता फरीद जैदी, सहायक अभियंता श्याम सिंह उपस्थित रहे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

लोहा मंडी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने महापौर को दिया धन्यवाद

लोहा मंडी व्यापार मंडल के लोगो द्वारा निर्माण कार्यो के शिलान्यास के बाद सभी उद्योग बंधुओं ने महापौर सुनीता दयाल का लिखित में धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में इसी प्रकार उद्योगिक क्षेत्रों में विकास के कार्य किए जाने चाहिए।

इस दौरान अध्यक्ष अतुल जैन,जगदीश साधना,अध्यक्ष राजीव अरोड़ा,जय कुमार गुप्ता,अमरीश जैन,सुबोध गुप्ता,इंद्र मोहन कुमार एवं अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय