गाज़ियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। थाने से फोर्स पहुंचने पर हंगामा कर रहे ग्रामीण भाग गए। दरोगा की तहरीर पर चार नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
टीला मोड़ थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। टीला मोड़ थाना पुलिस को आरोपी की लोकेशन गांव बहादुरपुर एक भट्ठे पर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जितेंद्र नागर को पकड़ लिया। पुलिस जैसे ही उसको लेकर चली उसने शोर मचा दिया।
इस पर गांव से काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने हंगामा करते हुए आरोपी को छुड़ा लिया और पुलिस कर्मियों की साथ मारपीट कर दी। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक हंगामा करते हुए पुलिस कर्मियों को बंधक बनाए रक्खा। थाने से अतिरिक्त फोर्स पहुंचने पर मामला शांत हुआ। इसी बीच दुष्कर्म का आरोपी फिर से फरार हो गया। दरोगा विजय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।