Friday, November 22, 2024

कांग्रेस समर्थक पहुंचा जब स्मृति ईरानी के सामने, जानें क्या हुआ !

रायबरेली । केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थीं, इसी बीच एक गज़ब वाक्या हुआ। जिसे देखकर स्मृति ईरानी आश्चर्य चकित हो गईं।

दरअसल, छतोह ब्लॉक के बेढौंना गांव में सांसद जनसमस्याएं सुन रही थीं, तभी एक वृद्ध प्रियंका गांधी की फोटो छपी टीशर्ट पहनकर अपनी फरियाद सुनाने पहुंच गया। केंद्रीय मंत्री पहले तो उसे देखकर मुस्कुरा उठीं, फिर उसकी समस्या सुनीं और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आप लोगों ने स्वयं इस बात का प्रमाण देखा कि वाड्रा खानदान व गांधी खानदान का एक समर्थक हमारे पास आया। उसकी एक समस्या थी, जिसको हमने पूरा किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कि वे बदलाव की भावना से अमेठी आई हैं। उन्होंने कहा कि वे बदले की भावना से अपनी राजनीति नहीं करतीं।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक मर्यादा में रहकर जनता के साथ पक्षपात न हो, यही हमारा ध्येय है, यही हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि किसी और राजनीतिक दल का कोई साधारण कार्यकर्ता अब तक किसी सरकारी लाभ से वंचित रहा है, अति गरीब व अति पिछड़ा है तो उसकी सेवा करना भी हमारा कर्तव्य है। हम यह नहीं कहते कि जो सड़क बनाएंगें, उसमें सिर्फ बीजेपी का वोटर चलेगा।

उल्लेखनीय है कि 15 दिनों में चौथी बार सलोन विधान सभा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं और छतोह ब्लॉक के बेढौंना, कुंवरमउ, बेवल, कूढ़ा, कांटा, सराय में जनसमस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय