Monday, January 20, 2025

सैफ अली खान का हमलावर निकला बांग्लादेशी? भड़के आदित्य ठाकरे, बोले- गृह मंत्रालय दे जवाब

मुंबई। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुस कर हुए जानलेवा हमले पर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस मामले में अगर रोहिंग्या शामिल है तो इस पर गृह मंत्रालय से सवाल पूछे जाने चाहिए।

आदित्य ठाकरे ने कहा, “यह एक गंभीर मामला है और अगर इसमें रोहिंग्या शामिल पाए गए हैं, तो यह केंद्र सरकार की विफलता है। पिछले दस सालों से बीजेपी की सरकार है और अगर बांग्लादेशी लोग देश में घुस रहे हैं, तो यह उनकी जिम्मेदारी बनती है।”

उन्होंने केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा, “तीसरी बार बहुमत से सरकार बन चुकी है और अगर ऐसे घुसपैठ हो रहे हैं, तो यह केंद्र सरकार की भूमिका और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाता है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह स्पष्ट होना चाहिए कि यह केंद्र सरकार की विफलता है या नहीं। अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए।”

बता दें कि पुलिस ने आरोपी को रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी मोहम्मद शहजाद को पांच दिन की कस्टडी में भेज दिया। हालांकि पुलिस ने 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी।

पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित भाभा हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल करवाया।

इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया है कि आरोपी के बांग्लादेश से होने की बात निराधार है। पीड़ित सेलिब्रिटी है, इस वजह से मामले को इतना तूल दिया जा रहा है।

मामले में सरकारी वकील ने दलील दी कि आरोपी को पता था कि इस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा कड़ी रहती है, इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा। इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी। उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था, इसकी जांच की जानी चाहिए। आरोपी का ब्लड सैंपल लेना है, जिस समय आरोपी ने हमला किया, उस समय इसके शरीर पर भी खून पड़ा होगा, हमें वो कपड़ा जब्त करना है, ताकि उसे मैच किया जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!