मेरठ। मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के मोदीपुरम में डंपर की टक्कर से दो युवकों गोविंद और सचिन की मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने न केवल हंगामा व डंपर पर पथराव किया बल्कि गोविंद के भाई गौरव ने आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने किसी तरह उसके हाथ से कैन छीनकर आत्मदाह करने से रोक लिया। शाम साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बजे तक दो घंटे तक जमकर हंगामा हुआ।
ग्रामीण जाम लगाकर अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। सीओ दौराला व अन्य पुलिसकर्मी ग्रामीणों को समझाने में लगे, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि शवों को जब तक नहीं उठने दिया जाएगा जब तक तहसीलदार मौके पर आकर मुआवजे का आश्वासन नहीं देते। दुल्हैड़ा चौकी इंचार्ज शेखर भी ग्रामीणों को समझाने पहुंचे, जिस पर ग्रामीणों की उनसे तीखी नोकझोंक व धक्का मुक्की हुई, जिसमें दरोगा की वर्दी फट गई। तभी पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया।