नोएडा । व्यापारियों के कारोबार को सोशल मीडिया, यू- ट्यूब, फेसबुक समेत अन्य साइटों पर प्रमोट करने के लुभावने ऑफर देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो सगे भाईयों तथा एक युवक को थाना फेज-1 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश नोएडा के सेक्टर – 3 में आफिस खोलकर ठगी की घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 12 वॉकी वायरलेस फोन, 20 सीपीयू, 21 मॉनिटर, 15 की- बोर्ड, 15 माउस, 04 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है।
थाना फेज-1 प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस, व गोपनीय सूचना तंत्र के माध्यम से छोटे मोटे व्यापारियों को सोशल मीडिया पर मार्केटिंग कर उनके बिजनेस को बढ़ाने के नाम पर पैसे हड़पने वाले लोकेश कुमार सिंह पुत्र अरूण सिंह, आशुतोष कुमार पुत्र अरूण सिंह तथा हिमांशु पुत्र अनिल कुमार सिंह को कम्पनी सेक्टर 3 से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। जो जस्ट डायल व अन्य माध्यम से छोटे छोटे व्यापारियो के फोन नम्बर निकाल लेते है तथा उन नम्बरों पर कॉल कर उनके बिजनेस को सोशल मीडिया यू- ट्यूब, फेसबुक आदि पर प्रमोट करने के लुभावने ऑफर देकर पैसे ले लेते है तथा डीईडीओजेडजेड कम्पनी पर व्यापारी को विश्वास हो जाये इसलिये डाटा जेनिट वेबसाइट से एक फर्जी मैसेज भेजने के बाद व्यापारियो से पैसे लेकर भी लोग का कोई काम नहीं करते है। उन्होंने बताया कि बदमाश पकड़े न जाये इसलिये इन लोगो ने अपनी कम्पनी लक्ष्मी नगर के पते पर रजिस्टर्ड करा रखी है तथा कॉल करने के लिये सिम नम्बर लेते है। जिन्हें कुछ समय बाद तोड़कर फैंक देते है तथा नये नम्बर ले लेते है।
उन्होंने बताया कि इनके द्वारा कंपनी के कई बैंकों के खाते में लोगोँ को अपने झांसे में फंसाकर विभिन्न प्लानों के माध्यम से उनसे ऑनलाईन पैसा डलवा लेते है, जो लोग इनसे बार बार पैसा रिफन्ड मांगते है उन्हें ये लोग ब्लाक कर देते है। ये लोग कॉल करते समय क्लाइन्ट को अपनी रजिस्टर्ड कम्पनी लक्ष्मी नगर का पता देते है ताकि कभी पकड़े न जाये और समय समय पर कॉल करने के लिये कुछ लड़के- लड़कियो को भी जॉब पर रखते है और जब वो टार्गेट पूरा नही कर पाते है तो ये उन्हें बिना सैलरी दिये निकाल देते है जब कोई ज्यादा पीछे पड़ता है तो ये अपना ऑफिस बदल देते है। उन्होंने बताया कि बदमाश ठगी के यह काम वर्ष 2018 से कर रहे है और अब तक हजारों लोगो से करोड़ो रूपये ठग चुके है।