Tuesday, April 29, 2025

नोएडा में लूट व चोरी में पति-पत्नी समेत 3 लोग गिरफ्तार

नोएडा । रिक्शा में बैठकर चालकों को सुनसान जगह पर ले जाकर उन्हें डरा धमका कर व असलहा दिखाकर  मोबाइल, पैसे आदि सामान लूटने वाले एक गैंग के पति – पत्नी समेत तीन बदमाशों को थान फेस वन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी व लूट के 2 मोबाइल फोन,लूट के 420 रुपये, 2022 एक अवैध चाकू सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
थाना फेज-1 प्रभारी निरीक्षक ने बताया बंदी बनाए गए अभियुक्त अभिजीत उर्फ पिज्जा पुत्र दिलीप, मन्नु यादव पुत्र रामनाथ तथा मुस्कान पत्नि अभिजीत उर्फ पिज्जा को डी ब्लॉक सेक्टर-9 के पार्क से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि बदमाशों से पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि अभियुक्तों द्वारा ई- रिक्शा में बैठकर ई- रिक्शा को सुनसान जगह पर ले जाकर ई- रिक्शा चालक से डरा धमका कर व चाकू दिखाकर उसका मोबाइल, पैसे आदि सामान लूट लेते है और मौका पाकर मोबाइल भी चोरी कर लेते है।
उन्होंने बताया कि ये लोग एक महिला अभियुक्ता भी अपने साथ रखते है जिससे किसी को शक न हो और उसके साथ आसानी से लूटपाट व चोरी कर सके। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने नोएडा में चोरी व लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय