सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद की गंगोह कोतवाली के अंतर्गत गांव कल्लरहेड़ी निवासी 13 वर्षीय बालक की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव कल्लरहेडी निवासी कक्षा 9 का छात्र सन्नी पुत्र राहुल अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी पर नहाने गया था।
मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव
इसी दौरान अचानक नहाते समय सन्नी अपने दोस्तों से नदी में आगे निकल गया। मगर स्वंय को संभाल न पाया और डूब गया। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बेसुध बालक को नदी से बाहर निकाला और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोह में लाया गया। जहां बालक को मृत घोषित कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर में घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्प पर हंगामा, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली
परिवार के दो भाइयों में सबसे बड़े पुत्र सन्नी ने कक्षा 9 में प्रवेश लिया था। सन्नी की मौत से पूरा गांव गमगीन है। परिजनों में कोहराम बचा हुआ है।