हरिद्वार। हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में विवेक धीमान अध्यक्ष, विकास कालरा उपाध्यक्ष, मनमोहन सचिव, अनुराग ठाकुर सह सचिव और अजय धीमान कोषाध्यक्ष चुने गए।
अन्य पदों पर चुनाव जहां निर्विरोध चुनाव हुआ। वहीं सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर सहमति नहीं बनने के बाद मतदान किया गया। अध्यक्ष चुने गए विवेक धीमान ने कहा कि टैक्स बार एसोसिएशन व्यापारियों व एसोसिएशन के सदस्यों के हित में कार्य करेगी।
मंगलवार को टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव चुनाव अधिकारी ललित सचदेवा की निगरानी में संपन्न हुए। इस दौराम सहमति नहीं बनने पर सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया। सह सचिव पद पर अनुराग ठाकुर ने वसीम मंसूरी को 18 मतों से पराजित किया। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय धीमान ने कुल चार मतों से ललित धीमान को हराया।
इस अवसर पर विपिन कुमार, बालेश भार्गव, जितेंद्र हंस, तरुण राज, संजीव चौहान, नवप्रीत अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, नितिन कुमार, पंकज मणि शर्मा, अभय त्रिपाठी, प्रबोध क्वात्रा, संदीप गुप्ता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।