Monday, April 28, 2025

नोएडा के उद्यमियों की दस्तावेजों की कमी बनी बैंकों से ऋण मिलने में सबसे बड़ी बाधा

नोएडा। नोएडा में एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और यूनियन बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आज एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद गौतमबुद्व नगर के उद्यमियों को बैंकों से जुड़ी वित्तीय योजनाओं और सहायता प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

 

मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया

[irp cats=”24”]

 

सेक्टर-12 स्थित ईशान म्यूजिकल कॉलेज में गुरूवार को आयोजित एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम में यूनियन बैंक के चीफ जनरल मैनेजर एवं जोनल हेड दिल्ली संजय नारायण ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर की सबसे बड़ी समस्या बुक कीपिंग और दस्तावेजों की कमी है। इसके कारण उद्योगों को ऋण प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

 

हम इस धारणा को बदलना चाहते हैं कि बैंक उद्यमियों की मदद नहीं करते। उन्होंने बताया कि सरकार और बैंक दोनों का प्रयास है कि एमएसएमई को अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक ने इस समस्या का समाधान करने के लिए उद्योगों और उनके कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की पहल की है। सही बुक कीपिंग से दस्तावेज तैयार होंगे और ऋण प्रक्रिया सरल बनेगी। इससे उद्योगों को कम ब्याज दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा।

 

 

मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन

 

 

एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने जिले के उद्योग जगत के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नोएडा और दादरी जैसे क्षेत्रों में 30 हजार से अधिक उद्योग और 2 लाख से ज्यादा जीएसटी रजिस्ट्रेशन हैं। उन्होंने मांग की कि बैंकों को अधिक शाखाएं खोलनी चाहिए ताकि उद्योगों को वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी हो। यूनियन बैंक के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि वित्तीय सहायता के बिना उद्योगों का संचालन संभव नहीं है।

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक ने उद्यमियों की जरूरतों के अनुसार विशेष योजनाएं तैयार की हैं। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक उद्योगों को बैंकों से जोड़ना है। यूनियन बैंक के एजीएम सुशील कुमार, संदीप कुमारी, सुरजीत सिंह, और सेक्टर-16 ब्रांच हेड आलोक जायसवाल ने भी उद्यमियों को वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान टेक्सटाइल क्लस्टर स्कीम और आयरन एंड स्टील क्लस्टर स्कीम जैसी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। इन योजनाओं का उद्देश्य विशेष उद्योगों को उनकी जरूरतों के अनुसार सहायता प्रदान करना है।

 

 

 

 

कार्यक्रम में एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के नोएडा अध्यक्ष सचिन राणा, यमुना प्राधिकरण अध्यक्ष रमेश राठौर, हाजी अनवर, समीर सेठ, सीए आशीष गुप्ता, राज नीरज अग्रवाल, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, पीडी शर्मा, शिव भार्गव, डीपी गोयल, सरदार सुरजीत सिंह, सरदार गुरिंद्र सिंह भिंडर, आर्यन पूरी, डॉक्टर शोभा धवन, विजय भारती, मेहंदी हसन नकवी, रघुराज सोलंकी, पीएस सोलंकी, हरीश चन्द्र बघेल, चंद्रपाल एकन्या, रीना राणा, हाजी हकीमुदीन, दिलशाद खान, भूपेंद्र सिंह सेलाकोटी, प्रेम शंकर कुशवाहा, नसीम खान, आरिज हुसैन, सुनील कुमार सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय