नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में मंगलवार देर रात एक 25 वर्षीय युवती ने अपने घर की छत से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और युवती द्वारा आत्मघाती कदम उठाने के कारणों को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान कुमारी ममता (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नया गांव की निवासी थी। ममता ने अज्ञात कारणों से अपने घर की छत से नीचे छलांग लगाई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।
मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह
परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके। देर रात इलाज के दौरान ममता की मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि पुलिस फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।