Thursday, May 22, 2025

मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग,एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान

मुजफ्फरनगर। जनपद में मॉडिफाइड बुलेट और मोटरसाइकिलों पर शिकंजा कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

मुज़फ्फरनगर के खालापार में पथराव और फायरिंग का मामला, मुख्य आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार

 

पुलिस की निगरानी का मुख्य फोकस उन बाइकों पर है जिनमें अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर लगाए गए हैं या फिर बिना अनुमति के लाल और नीली बत्तियां लगाई गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन वाहनों से निकलने वाला तेज़ शोर और वीआईपी प्रतीक वाली बत्तियों का दुरुपयोग न केवल यातायात व्यवस्था में बाधा डालता है, बल्कि आम नागरिकों की शांति भंग करता है।

मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को गंभीरता से चलाएं और ऐसे वाहनों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। चेकिंग अभियान जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में एक साथ संचालित किया जा रहा है।

 

 

पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति अवैध रूप से मॉडिफाइड वाहन चलाता हुआ दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय