मुजफ्फरनगर- भारतीय जनता पार्टी के नेता को भोपा क्षेत्र के एक बदमाश ने जान से मारने की धमकी दी है। भाजपा नेता ने ऑडियो रिकॉर्डिंग एसएसपी को सौंपी है। एसएसपी ने जांच के आदेश कर दिए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉक्टर जितेंद्र तेवतिया बुधवार को एसएसपी संजय कुमार से मिले। उन्होंने एसएसपी को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग दी, जिसमें भोपा क्षेत्र के अनुज नामक एक युवक ने अपने आप को थाने का हिस्ट्रीशीटर बता कर उन्हें फोन कर गंदी-गंदी गालियां दी है और जान से मारने की धमकी दी है।
तेवतिया ने बताया कि धमकी देने वाले युवक ने खुद को भोपा थाने में टॉप 10 बदमाशों में खुद को लिस्ट में नंबर दो पर बताया है। उन्होंने बताया कि आशीष मेहरा उर्फ आशु नामक व्यक्ति पर उनके रुपए बकाया थे, इसके बाद आशु उनके दफ्तर में चोरी करके चला गया था और 15 साल तक शहर से बाहर रहा था।
15 साल बाद जब वह मुजफ्फरनगर में आया तो उससे उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो इसी रंजिश में आशु ने भोपा के इस हिस्ट्रीशीटर से उन्हें धमकी दिलवाई, जिसकी शिकायत उन्होंने एसएसपी को की है।
उन्होंने बताया कि इस ऑडियो पर मिली धमकी की सूचना उन्होंने थाना नयी मंडी के प्रभारी निरीक्षक को भी दी थी जिस पर उन्होंने आशु को थाने बुलाया था और पुलिस आशु से उस युवक की जानकारी करना चाह रही थी जो जिसने उन्हें धमकी दी थी। इसी संबंध में तेवतिया ने बुधवार को एसएसपी से मिलकर ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी है। एसएसपी ने भोपा थाने को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।