खतौली- खतौली स्थित लाल दयाल पब्लिक स्कूल, दयालपुरम कॉलोनी के संस्थापक और क्षेत्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबीर सिंह वर्मा उर्फ टीटू पर सोमवार को स्कूल परिसर में उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया जब वे मंदिर में पूजा कर रहे थे। इस मामले में उनके बेटे और स्कूल चेयरमैन कर्मवीर वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल ममता दत्त शर्मा समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
राकेश टिकैत को लेकर ‘सिर कलम’ की धमकी देने वाला किसान नेता गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं केस
घटना सोमवार को दोपहर 11:20 बजे के करीब घटी। राजबीर वर्मा मंदिर में पूजा कर रहे थे, तभी आरोप है कि स्कूल के ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर श्रीकांत ने उन पर धारदार हथियार से वार किया। इसके बाद पीटीआई आशीष ने अवैध हथियार की बट से हमला किया और फिर एक भारी फूलदान उनके सिर पर मारा गया। इस दौरान स्कूल के वैन चालक अजीत, रॉबिन, प्रमोद और पंकज ने उन्हें पीछे से पकड़कर कांच की टेबल पर सिर दे मारा, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। शिक्षिका शैली और रितु मास्टर समेत तीन अन्य अज्ञात लोग भी इस हमले में शामिल बताए गए हैं।
मुजफ्फरनगर में ए के-47 के साथ फोटो खिंचवाने वाला युवक गिरफ्तार, आईबी व एटीएस की पूछताछ जारी
हमलावरों ने राजबीर वर्मा को मरा समझकर मौके से भागते समय उनके गले से सोने की चेन भी लूट ली और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। गंभीर हालत में उन्हें इरफान उर्फ छोटू और सुमन की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के पीछे का कारण स्कूल में प्रबंधन से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर पूर्व से चली आ रही रंजिश बताई जा रही है। दो दिन पहले शनिवार को राजबीर वर्मा ने क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव को स्कूल में गड़बड़ियों के संबंध में लिखित शिकायत दी थी।सोमवार को भी वर्मा ने कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा से मिलकर उन्हें अपने खिलाफ हो रहे षड्यंत्र की सूचना दी थी ।उसी के बाद स्कूल आते ही उन पर हमला हो गया ।
मंगलवार देर रात थाना खतौली में दर्ज कराई गई एफआईआर संख्या 0195 में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 191(2), 191(3), 190, 109, 351(2), 61(2), और 3(5) शामिल की गई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दबिशें दी जा रही हैं।