गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किसानों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए।
पाकिस्तान बॉर्डर पर दो हफ्ते बाद शुरू हो गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पहले दिन पर्यटक रहे कम
कार्यक्रम की शुरुआत में उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्र ने गत किसान दिवस की शिकायतों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की। कुछ मामलों में समाधान मिलने पर किसानों ने संतोष जताया, जबकि शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसान दिवस की सभी शिकायतों को दर्ज करने हेतु एक विशेष रजिस्टर तैयार किया जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि कृषि एवं अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारी प्रत्येक किसान दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि हर किसान दिवस के पहले 30 मिनट में दो विभागों द्वारा अपनी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। अगली बार सिंचाई और पशुपालन विभाग यह जानकारी देंगे।
BJP नगर विधायक के खिलाफ फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि किसान दिवस से पूर्व संबंधित किसानों को सिंचाई हेतु रोस्टर उपलब्ध कराएं। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि अब क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुबह 8:45 से शाम 6:45 तक निर्बाध रूप से होगी। तहसीलदारों को खतौनी संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए किसान दिवस में उपस्थित रहने को कहा गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, प्रभारी उप कृषि निदेशक विकास कुमार, जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों समेत लगभग 80 किसान उपस्थित रहे। बैठक का समापन जिलाधिकारी के इस निर्देश के साथ हुआ कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समाधान गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ किया जाए।