मुज़फ्फरनगर- जनपद के जानसठ तहसील क्षेत्र के ग्राम सीकरी में अवैध कब्जे की शिकायत पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार की शिकायत के बाद तहसील प्रशासन की टीम ने गांव पहुंचकर करीब 10 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया और उस पर “सरकारी संपत्ति” का बोर्ड भी लगाया।
मुजफ्फरनगर में विशु तायल के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज, एक और वीडियो हुआ वायरल
शिकायत में बताया गया था कि ग्राम सीकरी के खसरा नंबर 1993 और 1998 की भूमि पर गांव के ही एक पूर्व प्रधान समेत कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। यह भूमि मेले जैसे सार्वजनिक आयोजनों के लिए प्रयोग होती है और उसे किराए पर देकर लाखों रुपये की अवैध वसूली भी की गई है।
मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’
उप जिलाधिकारी जानसठ के आदेश पर नायब तहसीलदार बृजेश कुमार के नेतृत्व में लेखपाल विकेश कुमार, प्रवीण कुमार और हिमांशु श्रीवास्तव की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अभिलेखों के अनुसार भूमि की पहचान कर वहां बोर्ड लगाया।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार माँ-बेटी को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया और दावा किया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन वे कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस और प्रशासन ने उन्हें कानून की जानकारी देते हुए मौके से शांतिपूर्वक हटाया। ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार ने प्रशासनिक कार्रवाई की सराहना की और मांग की कि जिन लोगों ने भूमि से आर्थिक लाभ उठाया है, उनसे वह राशि भी वसूली जाए। इस कार्रवाई से गांव में प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है और एक स्पष्ट संदेश गया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।