Thursday, May 22, 2025

मुज़फ्फरनगर में चलती कार बनी आग का गोला, बड़ा हादसा टला – चार लोग बाल-बाल बचे

पुरकाजी। बुधवार को पुरकाजी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक चलती हुई कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार में सवार चार लोगों, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं, ने समय रहते कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पूरी कार जलकर खाक हो गई।

मुजफ्फरनगर में विशु तायल के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज, एक और वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के अनुसार, बरला निवासी सोमेंद्र पुत्र चंदन सिंह बुधवार दोपहर एक कार से दो महिलाओं सहित कुल चार लोगों को लेकर पुरकाजी की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार खान फर्नीचर और पुराने सिनेमा हॉल के समीप पहुंची, अचानक कार के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए सोमेंद्र ने तुरंत कार को सड़क के किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’

कुछ ही पलों में कार से उठता धुआं, आग में तब्दील हो गया और कार ने भीषण लपटों को पकड़ लिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन स्थानीय निवासी बिट्टू खान, फिरोज खान और अन्य लोगों ने पास ही स्थित एक कार धुलाई  सेंटर से पानी मंगवाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

मुज़फ्फरनगर में SSP संजय कुमार ने किया 4 थानों का औचक निरीक्षण, रात्रि ने शुक्रतीर्थ घाट भी पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि कार में किसी तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ।

मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक स्थलों पर दमकल सेवाएं त्वरित रूप से उपलब्ध कराई जाएं ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके। यह घटना न केवल एक बड़ी चेतावनी है, बल्कि यह भी बताती है कि सड़क सुरक्षा और वाहन की तकनीकी जांच कितनी महत्वपूर्ण है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय