लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को तीन अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए। इस आदेश के तहत मुज़फ्फरनगर, बलरामपुर और कानपुर नगर के पुलिस प्रशासन में बदलाव किया गया है। तबादलों को जनहित में किया गया है और सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
खतौली में राजबीर वर्मा टीटू पर जानलेवा हमले में हुई FIR,प्रिंसिपल समेत 10 लोग हुए नामज़द
स्थानांतरण सूची इस प्रकार है:
विशाल पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक (नगर-पश्चिमी), अम्बेडकरनगर का अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध), मुज़फ्फरनगर के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद बलरामपुर के पद पर तैनात किया गया है।
मुजफ्फरनगर में विशु तायल के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज, एक और वीडियो हुआ वायरल
योगेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद बलरामपुर को अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार माँ-बेटी को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, मेरठ को अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध), जनपद मुज़फ्फरनगर के पद पर नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार ने आदेश में स्पष्ट किया है कि इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बिना प्रतीक्षा कार्यमुक्त करते हुए नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।