मेरठ। थाना लोहियानगर क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शेरगढ़ी निवासी आकाश अपने दोस्त रौनक के साथ बाइक से कहीं जा रहा था, तभी सीएनजी पंप के पास एक कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त रौनक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान
हादसे के बाद आरोपी चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रौनक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, वहीं आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह
परिजनों को जब आकाश की मौत की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। वह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और शव को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। शाम को पोस्टमार्टम के बाद आकाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !
सीओ कोतवाली ने बताया कि पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।