मेरठ। थाना लोहियानगर क्षेत्र के बजौट गांव में अवैध तरीके से स्क्रैप गलाकर प्रदूषण फैलाने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में एक अवैध भट्ठी चलाई जा रही है, जहां स्क्रैप (लोहे-कबाड़) को पिघलाकर न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, बल्कि ग्रामीणों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि बजौट गांव में लिसाड़ीगेट की ओर जाने वाले रास्ते पर अवैध भट्ठी चलाई जा रही थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो भट्ठी पर काम कर रहे लोग वहां से फरार हो गए। पुलिस ने भट्ठी में हो रही गतिविधियों का निरीक्षण किया और वहां भारी मात्रा में स्क्रैप, धुआं और अवैध निर्माण सामग्री पाई गई।
मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह
जांच में सामने आया कि भट्ठी का संचालन फतेहउल्लापुर निवासी सुहेल, फईम और रहीस नामक व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा था, जिनके साथ दो अन्य अज्ञात व्यक्ति भी शामिल थे। पुलिस ने इन पांचों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण कानून व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान
प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि ऐसे अवैध भट्ठियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।